info@thekumbhyatra.comR-112, East Vinod Nagar, New Delhi-110091 +91 9958-647-371

रेलवे हरिद्वार कुंभ मेले के यात्रियों के लिए चलाएगा विशेष ट्रेनें

Posted on 09-01-2021 | by: admin

हरिद्वार महाकुंभ 2021 के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने रेल सेवाओं का विस्तार करते हुए तीन जोड़ी स्पेशल रेलसेवाओं का संचालन का निर्णय लिया है। इसके साथ ही एक रेलसेवा का विस्तार योगनगरी ऋषिकेश तक किया है। वहीं, रेलवे द्वारा हरिद्वार में आयोजित होने वाले महाकुंभ मेले 2021 के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के विए श्रीगंगानगर-हरिद्वार-श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा का संचालन भी बहाल कर दिया है। जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक के वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी गोपाल शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार, उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि गाड़ी संख्या 09565/09566, ओखा-देहरादून-ओखा उत्तरांचल एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 09565, ओखा-देहरादून स्पेशल रेलसेवा दिनांक 15.01.21 शुक्रवार से अग्रिम आदेश तक ओखा से 10.00 बजे रवाना होकर अगले दिन देहरादून 19.45 बजे आगमन करेगी।

Find More: Kumbh Mela Tour Package 2021 Haridwar

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09566, देहरादून-ओखा स्पेशल रेलसेवा दिनांक 17.01.2021 रविवार से अग्रिम आदेशों तक देहरादून से 05.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 14.00 बजे ओखा पहुंचेगी। यह रेलसेवा वाया द्वारका, राजकोट, महेसाना, आबूरोड, जयपुर, दिल्ली सराय रोहिल्ला, नई दिल्ली, मुज्जफरनगर, हरिद्वार होकर संचालित होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे पर यह रेलसेवा आबूरोड, फालना, ब्यावर, अजमेर, जयपुर, अलवर, खैरथल व रेवाड़ी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। गाड़ी संख्या 09031/09032, अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश-अहमदाबाद योगा स्पेशल गाड़ी संख्या 09031, अहमदाबाद-योगनगरी ऋषिकेश स्पेशल रेलसेवा दिनांक 11.01.21 सोमवार से अग्रिम आदेशों तक अहमदाबाद से 10.55 बजे रवाना होकर अगले दिन योगनगरी ऋषिकेश 12.30 बजे आगमन करेगी।

इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09032 , योगनगरी ऋषिकेश - अहमदाबाद स्पेशल रेलसेवा दिनांक 12.01.2021 मंगलवार से अग्रिम आदेशों तक योगनगरी ऋषिकेश से 14.50 बजे रवाना होकर अगले दिन 15.40 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह रेलसेवा वाया साबरमती, महेसाना, आबूरोड, जयपुर, दिल्ली, मुज्जफरनगर, हरिद्वार होकर संचालित होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे पर यह रेलसेवा आबूरोड, पिंडवाडा, जवाईबांध, फालना, रानी, मारवाड, सोजतरोड, हरिपुर, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, बांदीकुई, अलवर, खैरथल व रेवाड़ी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

वहीं, गाड़ी संख्या 04717/04718, बीकानेर-हरिद्वार-बीकानेर स्पेशल गाड़ी संख्या 04717, बीकानेर-हरिद्वार स्पेशल रेलसेवा दिनांक 13.01.21 से अग्रिम आदेशों तक बीकानेर से 23.25 बजे रवाना होकर अगले दिन हरिद्वार 15.20 बजे आगमन करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04718, हरिद्वार-बीकानेर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 14.01.2021 से अग्रिम आदेशों तक हरिद्वार से 16.45 बजे रवाना होकर अगले दिन 07.50 बजे बीकानेर पहुंचेगी। यह रेलसेवा वाया श्रीडूंगरगढ़, चूरू, हिसार, रोहतक, कुरुक्षेत्र, अंबाला कैंट व सहारनपुर होकर संचालित होगी। उत्तर पश्चिम रेलवे पर यह रेलसेवा श्रीडूंगरगढ, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, हिसार, भिवानी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

रेलवे द्वारा हरिद्वार में महाकुंभ मेले 2021 के अवसर पर यात्रियों की सुविधा के लिए श्रीगंगानगर-हरिद्वार- श्रीगंगानगर प्रतिदिन स्पेशल रेल सेवा का सहारनपुर-हरिद्वार-सहारनपुर स्टेशनों के मध्य संचालन बहाल किया जा रहा है। गाड़ी संख्या 04712, श्रीगंगानगर-हरिद्वार प्रतिदिन स्पेशल रेलसेवा का संचालन दिनांक 11.01.2021 से 31.01.2021 तक सहारनपुर से हरिद्वार के मध्य संचालित किया जाएगा।

उदयपुर क्षेत्र के यात्रियों के लिए भी गाड़ी संख्या 09609/09610, उदयपुर सिटी-हरिद्वार-उदयपुर सिटी स्पेशल का विस्तार गाड़ी संख्या 09609, उदयपुर सिटी-हरिद्वार स्पेशल रेलसेवा का दिनांक 11.01.21 से अग्रिम आदेश तक योगनगरी ऋषिकेश तक विस्तार किया जा रहा है, यह रेलसेवा प्रत्येक सोमवार, गुरुवार व शनिवार को उदयपुर सिटी से 13.05 बजे रवाना होकर अगले दिन योगनगरी ऋषिकेश 10.25 बजे आगमन करेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09610 हरिद्वार-उदयपुर सिटी स्पेशल रेलसेवा का दिनांक 12.01.21 से अग्रिम आदेश तक योगनगरी ऋषिकेश से संचालन किया जा रहा है, यह रेलसेवा प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार व रविवार को योगनगरी ऋषिकेश से 17.55 बजे रवाना होकर अगले दिन उदयपुर सिटी 15.55 बजे आगमन करेगी।

Recent Post

Kumbh Mela 2025: ID Proof for Sadhus, No Urdu words, No food stalls for Non Sanatanis

There has been a major development in the preparations for the Kumb

Importance of Kumbh Mela

You will be interested in visiting the Kumbh Mela 2025 when you com

The Ultimate Guide To Char Dham Yatra Package 2025

One of the major pilgrimages in India is the Char Dham Yatra. This

A Guide to Kumbh Mela Tent Booking 2025

The opening date of Kumbh Mela 2025 is just a few months away. It i

Kumbh Mela 2025 Date, Place, Cultural Significance of Maha Kumbh

Kumbh Mela is one of the biggest festivals in India. It is also the

Indian Railways announces 900 special trains for Prayagraj Kumbh Mela in 2025

There has been a major development taking place in preparations for

How to Plan Your Char Dham Yatra from Delhi?

Char Dham Yatra is a very famous pilgrimage to the Himalayan temple

Top 5 Religious & Spiritual Tour Packages in 2025

There is something very divine about the temples in India. Though y

Prayagraj Maha Kumbh Mela Bathing Dates for 2025

The latest news that has just come in is about the bathing dates of